राजस्व विभाग हिमाचल प्रदेश जल्द ही 2288 रेवेन्यू पटवारी सहायक के पदों पर नौकरियां देने जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल गवर्नमेंट के राजस्व विभाग ने इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अनुसार हर जिला के जिलाधीश आवश्यकता के अनुसार इन पोस्टों को भरने के लिए स्थानीय पेपरों में विज्ञापन जारी करेंगे और उसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी।
बता दें कि, राजस्व पटवारी सहायक की भर्ती पूरे प्रदेश में इसलिए होने जा रही है क्योंकि विभाग में कर्मचारियों की संख्या बहुत कम है और काम बहुत ज्यादा है।
ऐसे में विभाग में लगे पटवारियों की सहायता के लिए इन पदों को भरा जाएगा सहायकों का सरकार की तरफ से ₹3000 वेतन तय किया गया है और यह सहायक पटवारियों के साथ दफ्तर में और फील्ड में दोनों जगह काम करेंगे। वहीं, लोकल पंचायत सर्किल में इनकी भर्तियां जिलाधीश के माध्यम से होंगे।