Follow Us:

ग्रामीण बैंकों में निकली हजारों वैकेंसी, जल्द करें आवेदन

समाचार फर्स्ट डेस्क |

इंस्‍टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) ने ग्रामीण बैंकों में विभिन्‍न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 14 अगस्‍त, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. आईबीपीएस ने ऑफिसर स्केल I,II,III और ऑफिस असिस्टेंट पदों पर 15332 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है 

पदों का विवरण :
IBPS की इस भर्ती में ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए 8298 पद, ऑफिसर स्केल-1 पद के लिए 51118 पद, ऑफिसर स्केल-2 के लिए 1747 पद और ऑफिसर स्केल-3 के लिए 169 पद आरक्षित किए गए हैं।

शैक्षणिक योग्यता :

आईबीपीएस के इन पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई हैं. पदों से संबंधित योग्‍यताओं की अधिक जानकारी के लिए आईबीपीएस द्वारा जारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक की उम्र अलग-अलग निर्धारित की गई है. ऑफिस असिस्टेंट के लिए 18 से 28, ऑफिसर्स स्केल-1 के लिए 18 से 30 साल, स्केल-2 के लिए 21 से 32 साल और स्केल-3 के लिए 21 से 40 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसमें एससी-एसटी पद के लिए 5 साल, ओबीसी पद के लिए 3 साल और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.

आवेदन शुल्‍क :
सेलेक्‍शन ने प्रोबेशनरी ऑफसर और मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर भर्ती करने के इच्‍छुक आवेदक को 600 रुपये ऑनलाइन माध्‍यम से जमा करना होगा. वहीं एससी/एसटी/पीडब्‍ल्‍यूडी वर्ग के आवेदकों को 100 रुपये शुल्‍क जमा करना होगा. यह फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग आदि के माध्यम से जमा की जा सकती है.

चयन प्रक्रिया :
आईबीपीएस के इन पदों पर भर्ती के लिए उम्‍मीदवारों का चयन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्‍यू के आधार पर किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा दो प्रारंभिक और मुख्‍य चरणों (प्री और मेंस परीक्षा) में होगी.

ऐसे करें आवेदन :
आईबीपीएस के इन पदों पर भर्ती के लिए इच्‍छुक और योग्‍य उम्मीदवार 14 अगस्‍त, 2017 तक आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.ibps.in) पर जाकर दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक आगे की चयन प्रक्रिया के लिए फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.