तकनीकी शिक्षा ग्रहण कर रही छात्राओं को अब प्रगति स्कीम के तहत स्कॉलरशिप मिलेगी। इस स्कॉलरशिप के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने पात्रता शर्तें भी तय की हैं। MHRD ने छात्राओं को स्कॉलरशिप प्रदान करने के लिए पात्र छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन 30 नवम्बर तक किए जा सकते हैं। महिलाओं के सशक्तिकरण मुहिम के तहत गर्ल चाइल्ड के लिए AICTE स्कॉलरशिप स्कीम शुरू की है।
इस स्कीम के तहत MHRD ने 4 हजार स्कॉलरशिप प्रदान करने का निर्णय लिया है। इसमें 2 हजार स्कॉलरशिप डिग्री कोर्स और 3 हजार रुपए की स्कॉलरशिप का डिप्लोमा कोर्स के लिए प्रावधान किया गया है ताकि छात्राएं भी तकनीकी शिक्षा हासिल कर सकें। स्कॉलरशिप के लिए पात्र छात्राएं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।
प्रगति स्कीम के अंतर्गत AICTE स्कॉलरशिप स्कीम का लाभ उठाने के लिए छात्राओं के लिए तय की गई पात्रता शर्तों के तहत प्रति परिवार 2 गर्ल चाइल्ड ही इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के लिए पात्र होंगी। वहीं, परिवार की वार्षिक आय 8 लाख रुपए प्रति वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।