हिमाचल मैनपावर एसोसिएट्स लिमिटेड द्वारा विभिन्न श्रेणी के 65 पदों के लिए साक्षात्कार का आयोजन तीन नवंबर को करने जा रही है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा और डायरेक्टर पंकज आजाद ने बताया कि सिविल सिक्योरिटी गार्ड के 25 और सेल एग्जीक्यूटिव के 40 के पद नियमित नियुक्ति के आधार पर पद भरे जाने हैं। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 35 निर्धारित की गई है और इन पदों के लिए योग्यता 10वीं, 12वीं और स्नातक पास होना तय की गई है। सिविल सिक्योरिटी गार्ड का वजन 50 से 55 किलोग्राम, ऊंचाई 5 फीट 7 इंच, सीना का 31-32 इंच होना अनिवार्य है। साथ में पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र सहित अन्य शैक्षणिक दस्तावेज लाने अनिवार्य है। अभ्यार्थी 3 नवंबर को कंपनी के कार्यालय नया बाजार बीबीएमबी कॉलोनी नजदीक लिंक थिएटर सुंदरनगर में व्यक्तिगत तौर पर साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।
सिविल सिक्योरिटी गार्ड का मासिक वेतनमान 13000 और ड्यूटी 12 घंटे रहेगी। साक्षात्कार के दौरान ही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दे दी जाएंगे और उन्हें 4 नवंबर को कंपनी के प्रतिनिधि स्विट कंपनी बद्दी स्थित में ज्वाईनिंग देनी होगी। सेल्स एग्जीक्यूटिव को वेतनमान 7 से 10,000 के बीच में मासिक रूप से देय होगा और ड्यूटी 8 घंटे होगी। चयनित अभ्यर्थियों को छह नवंबर को ग्लेशियर कंपनी मनाली में ज्वॉइनिंग देनी होगी। अभ्यार्थी अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 98164-37434, 98577-50073 और 70184-18935 पर संपर्क कर सकते हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया में भाग लेने से पूर्व अभ्यार्थियों को आवेदन शुल्क 300 रूपए मौके पर ही देय करना होगा।