कालाअंब थाना पुलिस ने एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक से 13 बैल बरामद किए हैं। मामला कालाअंब-पांवटा नेशनल हाईवे न 7 का है। आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार है।
जानकारी अनुसार कालाअंब बैरियर पर पुलिस ने एक रेफ्रिजरेटेड ट्रक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। थोड़ी देर बाद चालक ट्रक को नाहन हाईवे के बीच में छोड़कर वहां से फरार हो गया । बीच सड़क ट्रक खड़ा होने के चलते हाईवे पर जाम लग गया। इसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी ।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ट्रक की जांच की तो ट्रक बैलों से भरा हुआ पाया गया। मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी वीरेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने बैलों व ट्रक को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया है । आरोपी ट्रक चालक की तालाश जारी है।