Follow Us:

ऊनाः साइबर कैफे से बरामद हुए 15 फर्जी चालान, बिजिलेन्स की टीम ने दी दबिश

रविंदर, ऊना |

जिला ऊना के आबकारी विभाग के चालान घोटाले मामले में विजिलेंस की टीम ने मेहतपुर में एक निजी कम्प्यूटर साइबर कैफे में दबिश दी। एएसपी बिजिलेन्स सागर चन्द्र के नेतृत्व में टीम ने रिकार्ड को खंगाला। इस दौरान 15 फर्जी चलान बरामद हुए। यह चालान इसी साइबर कैफे के कम्प्यूटर से तैयार हुए हैं।

बिजिलेन्स कि टीम ने मौके से 2 कम्प्यूटरों को भी जब्त किया है। जिसका रिकार्ड जांचा जा रहा है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि यह फर्जी चालान बनाने का धंधा कब से चल रहा था और कितने फर्जी चालान बनाये गए हैं। फर्जी चालन बनाने के पीछे कौन-कौन अधिकारी और कर्मचारी मदद करते थे। इसके अलावा मामले में और भी खुलासे जल्द हो सकते हैं। उधर एएसपी बिजिलेन्स सागर चन्द्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।