हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश पुलिस नजर आ रही है। लगातार प्रदेश के संदिग्ध स्थानों पर चौकसी की जा रही है। संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में सोमवार को हिमाचल पुलिस ने शिमला के चौपाल क्षेत्र से 15 रुपए कब्जे में लिए हैं। ये पैसे एक गाड़ी से बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। चौपाल के रोहाना के पास पुलिस ने नाका लगाया था। इस दौरान गाड़ी से 15 लाख की नकद बरामद किए गए।
एएसआई सतपाल शर्मा और उनकी टीम ने यह नकदी बरामद की है। उत्तराखंड नम्बर की इस गाड़ी के चालक की पहचान परमानंद जोशी के रूप में हुई है। गाड़ी उत्तरखंड के विकासनगर से हिमाचल की ओर आ रही थी।
निर्वाचन आयोग की फ़्लाइंग स्क्वायड के इंचारज ने बताया कि वाहन चालक इस रकम के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाया है। पुलिस ने इस पैसे को कब्जे में ले लिया है। धनराशि क़ब्ज़े में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।