कुल्लू जिला के सैंज घाटी के कणौन पंचायत के उपप्रधान बेली राम पर गांव के दो युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया है जिसके चलते उपप्रधान बेली राम गंभीर रूप से घायल हो गया है और उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है।
जानकारी के मुताविक उप प्रधान बेली राम अपने खेत में बागवानी का कार्य कर रहा था कि अचानक गांव खड़ीधार गांव दो सगे भाईयों ने अचानक जानलेवा हमला किया जिसमें बेली राम के सिर पर पत्थरों व लोहे के सरिये से सिर पर हमला किया। स्थानीय लोगों ने उसे बेहोशी की हालत में अस्पताल पहुंचाया जहां पर बेली राम को सिर में 3 टांके लगे हैं और सिर और मुंह में जगह चोट लगी हुई है।
मारपीट की इस घटना की शिकायत बेली राम ने बंजार थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाई है। बंजार पुलिस ने 341, 323, 504, 506, 34 आईपीसी की धाराओं मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर मारपीट के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है और मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है।