सिरमौर जिला के शिलाई में टौंस नदी में नहाने उतरे दो स्कूली छात्रों की डूबने से मौत हो गई। हादसा शिलाई के मोहराड़ गांव में पेश आया। जानकारी अनुसार नदी में पानी का बहाव तेज था और दोनों गहरे पानी में उतर गए, जिसके कारण दोनों की डूबने से मौत हो गई। ग्रामीण बच्चों की तलाश शुरु कर दी और नहाने वाली जगह से कुछ ही दूरी पर दोनों के शव बरामद किए गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उत्तराखंड और हिमाचल के सिरमौर को विभाजित करने वाली टौंस नदी के समीप मोहराड़ गांव है। छठी कक्षा में पढ़ाई कर रहा अंशु और तीसरी कक्षा का सचिन स्कूल से घर पहुंचते ही टौंस नदी में नहाने के लिए चले गए।
एसडीएम शिलाई योगेश चौहान ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 5-5 हजार रुपए की फौरी राहत प्रदान की गई है। उधर, एसपी रोहित मालपानी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।