जिला ऊना में आज एक और आत्महत्या का मामला सामने आया है। आए दिन एक आत्महत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। आज जिला में बंगाणा पुलिस थाने के तहत आने वाली जसाना पंचायत में 26 साल के युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान हसन ठाकुर उर्फ लक्की पुत्र सुरम सिंह के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार लक्की ने अपने ही घर में बीती रात को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन परिवार वालं को इसकी भनक तक नहीं लगी। जब सुबह करीब 6 बजे परिवार वालों ने उसके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो वह नहीं खुला। घरवालों ने जब दरवाजा खोलकर देखा तो लक्की का शव फंदे से झूल रहा था। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का अभी पता नही चल पाया है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर घटना स्थल पहुंची और मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बंगाणा अशोक कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। मामले की छानबीन जारी है। युवक ने आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो पाएगा।