शिमला जिला में तीन जगहों पर शव मिलने से सनसनी का माहौल है। पहला मामला रोहड़ू का है जहां रतन चन्द को जो कि बॉयज होस्टल रोहड़ू में गिरा पड़ा हुआ मिला। जिसे सीएच रोहड़ू लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
दूसरा मामला आईजीएमसी में सामने आया है जहां अर्की जिला सोलन के रहने वाले नरेश शर्मा (57) की गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि नरेश शर्मा IGMC में गिर गए उनको अस्पताल ले जाया गया लेकिन, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जबकि, तीसरा मामला शिमला के ही उपनगर मतियाना में आया है। जहां 29 वर्षीय अंकुश निवासी निरमंड कुल्लू का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भज दिया है और मामले की जांच कर रही है।