कुल्लू के भुंतर में नरोगी गांव में आग से तीन मकान जलकर राख हो गए। आग के कारण घर में रखा सारा सामान जल गया। आग के कारण नरोगी गांव के तीन भाइयों जुगत राम, कर्म चंद व इंद्र देव के मकान में अचानक आग लग गई। जिस कारण मकान के साथ उसमें रखा सामान भी आग की भेंट चढ़ गया।
आग की वजह से तीन परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आसपास के 15-20 मकानों को जलने से बचाया। गांव में सड़क न होने के कारण फायर ब्रिगेड़ को गाड़ी एक किलोमीटर दूर ही खड़ी करनी पड़ी।
वहीं, पंचायत प्रधान ने बताया कि नरोगी में सड़क बन रही है लेकिन, अगर गांव तक सड़क पहुंच गई होती तो फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग बुझा सकती थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।
अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को जिला प्रशासन की तरफ से 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। प्रशासन सोमवार सुबह अग्निपीड़ित परिवार को तरपाल-कंबल और खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध करवाएगा।