लगातार हो रही बारिश का कहर प्रदेश वासियों पर बरपना शुरू हो गया है। बारिश के कारण जगह-जगह पर भूस्खलन हो रहा है। शिमला में भी बारिश से कई स्थानों पर नुकसान हुआ है। गुरुवार को करीब दो बजे विधानसभा के साथ लगते कोमली बैंक के पास का डंगा गिर गया।
डंगा गिरने से वहां पर खड़ी 4 गाड़ियां भी मलबे में दब गई। नगर निगम ने कुछ समय पहले ही यहां पर डंगा लगाया था और महज 4 माह में ही डंगा गिर गया। जिन लोगों की गाड़ियों के नुकसान पहुंचा है उनमें से एक आशा राम ने बालूगंज थाना में इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि महज 4 माह में ही डंगे का गिरना चिंताजनक है। उन्होंने अपनी शिकायत में निगम के कर्मचारी के खिलाफ लापरवाही की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। गौरतलब है कि बुधवार को मेहली में डंगा गिरने से चार मजदूर दब गए थे जिनमें से एक आईजीएमसी में उपचाराधीन है।