महाराष्ट्र में मुंबई के घाटकोपर में मंगलवार सुबह चार मंजिला इमारत गिरने से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। इस दर्दनाक हादसे में 3 साल की बच्ची समेत 12 लोगों की मौत हो गई है। मलबे के नीचे अभी भी लोग दबे हुए हैं, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। बचाव कार्य घटनास्थल पर जारी है। घायलों को इलाज के हॉस्पिटल में भरती कराया गया है। मलबे के नीचे काफी लोगों को दबे होने की आशंका है। मलबे की नीचे से अबतक 13 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
जानकारी के मुताबिक BMC की डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को घटना की जानकारी कॉल पर सुबह करीब 10.43 बजे मिली. जिसके बाद घटनास्थल पर दमकल की 14 गाड़ियां और एंबुलेंस पहुंची हैं।
मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका बताई जा रही है।वहीं, बचाव और राहत कार्य जारी अभी जारी है।
बता दें कि, सुबह जिस वक्त हादसा हुआ नीचे काम चल रहा था। इमारत 15 साला पुरानी है, इसमें अवैध निर्माण का काम चल रहा था। इमारत में कुल 16 फ्लैट हैं। ग्राउंड फ्लोर में एक नर्सिंग होम भी चल रहा था।
वहीं, लोगों का कहना है कि इमारत गिरने की वजह ग्राउंड फ्लोर पर नर्सिंग होम में रेनोवेशन का काम चलना है। काम के दौरान बिल्डिंग से पिलर हटा दिया गया था, इस वजह से बिल्डिंग गिर गई।