ऊना के अम्ब के तहत दियाडा निवासी एक व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार दियाडा निवासी मलूक चंद ने बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। जिसका पता उसे तब चला जब उसके खाते से करीब 5 लाख तक कि राशि निकल गई।
जब मैसेज उसके मोबाइल में आया तो उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक शाखा सम्पर्क किया। जबकि मामले की सूचना पुलिस को दी। पीड़ित अब मानसिक रूप से परेशान है। अपनी जिंदगी भर जी कमाई से हाथ धो बैठा है।
उधर, एसपी दीवाकर शर्मा ने बताया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर विभिन धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि कभी भी अपना एटीएम पिन साझा न करें न ही किसी को अपना एटीएम दें।