भारी बारिश के चलते शिमला को कोटखाई में एक पांच मंजिला मकान धराशाही हो गया है। हालांकि, किसी के जानी नुक्सान की कोई ख़बर नहीं है लेकिन, मकान के ग़िरने से साथ लगते मकानों को भी नुक्सान पहुंचा है और घर का सारा सामान मलबे में दब गया है।
बताया जा रहा है कि ये मकान कर्म दास का था जो कि गांव चोली का रहने वाला था। मकान के ढह जाने से साथ में लगते एक मकान का भी अधिकांश सामान दब गया है, जबकि एक अन्य मकान को भी ख़तरा बना हुआ है। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि अभी तक कोई मदद नहीं दी गई है।