Follow Us:

शाहपुर में मकान के नीचे दबा 9 साल का बच्चा हुई मौत

डेस्क |

शाहपुर की ग्राम पंचायत गोरडा के वार्ड 6 में भारी बारिश के चलते एक मकान गिरने से 9 वर्षीय बच्चें की मौत हो गई. आयुष सपुत्र नसीब सिंह हादसे के दौरान घर के अंदर सोया था. हादसा सुबह करीब छह बजे का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक पुराने घर में आयुष अपनी दादी के साथ सोया था और दादी सुबह ही उठ कर पशुशाला चली गई.

इस दौरान पूरा मकान गिर गया और आयुष घर के नीचे दब गया. स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद आयुष को बाहर निकाला और शाहपुर अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आयुष के पिता नसीब सिंह चालक है. हादसे के दौरान पशुशाला को भी नुकसान हुआ है ,जिस कारण आयुष की दादी बुजुर्ग महिला को भी चोटे आई है. कांग्रेस महासचिव केवल सिंह पठानिया ने शोक प्रकट करते हुए आयुष के परिजनों को ढांढस बंधाया.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी भी आयुष के घर पहुंची तथा शोक संतप्त परिवार से भेंट कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की और उनके परिवार को ढांढस बंधाया, फौरी तौर पर 25 हजार की तुरन्त राहत राशि भी प्रदान की.