<p>इंदौरा क्षेत्र में नशे से युवक की मौत मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। नशा बेचने वाली आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही छापामारी के दौरान महिला के घर से 1.36 ग्राम चिट्टा बरामद होने पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 को भी जोड़ा गया है।</p>
<p>गौरतलब है कि 8 नवंबर को इंदौरा पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव चूडपुर तहसील इंदौरा का रहने वाला एक नौजवान लड़का इंदौरा अस्पताल में लाया गया है। जिसे डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया है। पुलिस को मृतक के पोस्टमार्टम के दौरान युवक के शरीर पर इंजेक्शन के निशान मिले, जिससे यह पता चला कि युवक ने नशे का प्रयोग किया है।</p>
<p>हालांकि पुलिस को मामले की छानबीन करने पर पता चला कि सचिन पुत्र देवेंद्र कटोच अपने 4 दोस्तों के साथ नशे का इंजेक्शन लेते हुए बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई। छानबीन में पता चला कि इन लोगों ने यह नशा थाना क्षेत्र इंदौरा के अंतर्गत आने वाली छनी वैली नामक गांव से रिंपी देवी पत्नी कुलदीप निवासी तमोता से खरीदा था।</p>
<p>इस संदर्भ में सचिन के साथ आए लड़के के बयान कलमबंद किए गए, जिसके आधार पर धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर तफ्तीश अमल में लाई जा रही है। इस दौरान आरोपी रिंपी के घर की तलाशी ली गई तो वहां से 1.36 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।</p>
<p>जानकारी के अनुसार मृतक का पोस्टमार्टम करके उसके शरीर से हासिल किए गए बिसरा और खून को जांच के लिए न्यायलिक प्रयोगशाला में भेजा जा रहा है। वहीं एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने कहा कि अगर नशे की वजह से किसी की मौत होती है तो नशा बेचने वाले पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाएगा। अदालत से ऐसे लोगों को सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।</p>
Gasoti Khadd death: हमीरपुर के गसोती खड्ड में करीब एक माह पहले कार्तिक की संदिग्ध…
Himachal funds from Center: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र सरकार पर…
पेंशनर वेल्फेयर एसोसिएशन, कोटली इकाई की मासिक बैठक मंगलवार को विश्राम गृह, कोटली में आयोजित…
Power outage in Mandi: मंडी के विद्युत उपमंडल साईगलू और कटौला के अंतर्गत आने वाले…
Children’s Fair Hamirpur: हमीरपुर जिले के पहली से आठवीं कक्षा के बच्चों के सर्वांगीण विकास…
पिछले कई सालों के मुक़ाबले इस साल मुनाफे में रहा टूरिज्म कारपोरेशन HPTDC के होटलों…