Power outage in Mandi: मंडी के विद्युत उपमंडल साईगलू और कटौला के अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली आपूर्ति 7 नवंबर को बाधित रहेगी। वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता, विद्युत मंडल मंडी, राजेश कुमार ने जानकारी दी है कि बिजनी सब-स्टेशन में आवश्यक मरम्मत और रख-रखाव का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान गुटकर, बैहना, मलोरी, चडयारा, कैहनवाल, सौली खड्ड, दुदर, नेला, श्ल्लिाकीपर, चडयाना, मझवाड़, सयारी, रखून, दादर, देवधर, मराथु, तल्याहड़, रंधाड़ा, तांद, सिरम, हवानी, घेरा, निचला लोट, बग्गी, सदयाना, कसाण, बीर, सदोह, कोटली, सुराड़ी, लागधार, कोट, दु्रब्बल, भरगांव, डवाहण, संदोआ, कुफरी, नेरी, कमांद, टिहरी, बागी, सेगली, बथेरी, आरंग, आईआईटी कमांद और इसके आस-पास के क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
इसके अलावा, पुरानी मंडी, आईजी कार्यालय, मंडलायुक्त कार्यालय, भ्यूली, बाड़ी गुमाणु, खलियार, सांबल, द्रंग, बिजनी, नसलोह, स्कोर और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक आंशिक रूप से बिजली कटौती रहेगी। अधिशाषी अभियंता ने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की है ताकि आवश्यक कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
AICC observers in Himachal Pradesh: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस…
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के…