Hati community tribal status: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने हाटी समुदाय को जनजाति दर्जा देने के मामले में अगली सुनवाई की तारीख 16 दिसंबर तय की है। यह मामला लोकसभा, राज्यसभा और राष्ट्रपति की स्वीकृति के बाद लगभग पूरा हो चुका था। लेकिन कुछ लोगों ने इसे अदालत में चुनौती दी, जिसके चलते अब तक इस पर पांच सुनवाई हो चुकी हैं।
अदालत ने पहले समुदाय को जनजातीय प्रमाणपत्र जारी करने का आदेश दिया था, लेकिन बाद में इसे रोक दिया गया। हाटी समुदाय के लोग अब अदालत के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। यदि निर्णय उनके खिलाफ जाता है, तो इसके बाद की रणनीति पर भी विचार किया जा रहा है। गिरिपार क्षेत्र की 154 पंचायतों में रहने वाले हाटी समुदाय के लोगों में इस मामले को लेकर गहरा रोष है, जो हाल ही में लोकसभा चुनावों में भी नजर आया।
पांवटा विकासखंड के आंज भोज क्षेत्र की 11 पंचायतों में भाजपा को 2000 से अधिक वोटों की बढ़त मिली, जो यह दर्शाता है कि युवा वर्ग वर्तमान सरकार से नाराज है। इस कानूनी प्रक्रिया के चलते कई युवा ओवरेज हो चुके हैं और उन्हें शिक्षा और रोजगार के अवसरों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। मेडिकल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्रों को महंगी फीस चुकानी पड़ रही है।
केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डॉ. अमीचंद कमल ने कहा कि समिति हाटी समुदाय को उनका हक दिलाने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि समिति हमेशा लोकतांत्रिक तरीके से अपनी मांगें रखती रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले के लंबित रहने से छात्रों और युवाओं को नुकसान हो रहा है। हालांकि, समुदाय हाईकोर्ट के निर्णय का इंतजार कर रहा है। हाटी समुदाय के लोगों को अब जनजातीय प्रमाणपत्र के लिए अदालत के फैसले का इंतजार करना होगा।
Kangra District disaster management: हिमाचल प्रदेश आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कांगड़ा जिला को स्वयंसेवियों के…
Karcham-Sangla-Chitkul Road: जनजातीय जिला किन्नौर में चीन सीमा से सटी और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण…
Baba Balak Nath Temple Trust: पहले राशन घोटाला फिर बकरा निलामी पर किरकिरी और…
CPI(M) protest in Hamirpur: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने हमीरपुर में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, बिजली,…
Hero MotoCorp recruitment 2024: औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) ग्रेड ए मंडी में 29 नवंबर को…
Adani Group share crash: अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी, उनके भतीजे सागर अदाणी, और अन्य…