Follow Us:

चलती कार का फटा टायर, 8 लोग हुए गंभीर जख्मी

समाचार फर्स्ट |

ऊना के गांव लमलैहड़ी में चलती कार का टायर फट गया। इसके बाद गाड़ी दूसरी तरह से आ रहे टिप्पर से टकरा गई। इस हादसे में एक ही परिवार के 8 लोग बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों का उपचार ऊना  अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, पंजाब के तलवाड़ा के रहने वाले एक ही परिवार के दर्जन भर लोग 2 गाड़ियों में सवार होकर हमीरपुर में स्थित दियोटसिद्ध मंदिर में शीश नवाने आए थे। मंदिर में दर्शन कर जब वे घर वापस लौट रहे थे।लमलैहडी के समीप एक गाड़ी का टायर फट गया, जिसके चलते गाड़ी अनियंत्रित होकर विपरित दिशा से आ रहे एक टिप्पर से टकरा गई। हादसा इतना भयंकर था कि गाड़ी के परखचे उड़ गए और टिप्पर का अगला हिस्सा भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

हादसे के घायलों को 108 एंबुलेंस द्वारा उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया। जहां पर तैनात चिकित्सक ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल में भर्ती कर लिया। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी ऊना दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया है और पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के बयान कलमबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।