ऊना के गगरेट के तहत अंबोटा में छत्त से गिरने पर 30 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान उमेश कुमार उर्फ बॉबी पुत्र गुलशन कुमार निवासी अंबोटा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है। वहीं मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक उमेश कुमार शुक्रवार रात अपने घर की छत्त पर सोया हुआ था। इसी दौरान देर रात शौच के लिए उठा, तो अचानक की छत्त से नीचे जा गिरा। हादसे में घायल उमेश को गगरेट अस्पताल में लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया। डीएसपी अंब मनोज जंबाल ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है। परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे है।