जोनल अस्पताल धर्मशाला में चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इस अस्पताल में आए दिन लोगों की जेब काटने का सिलसिला जारी था। जिसे अब महर्षि इंटरप्राइजेज की सिक्योरिटी ने रोक दिया है। वाक्य कुछ दिन पहले का है जब एक चोर ने सुबह के वक्त पर्ची बनाने के लिए लाइन में लगे व्यक्ति के जेब में हाथ डाल दिया। इसी दौरान उस व्यक्ति ने चोरी करने वाले का हाथ पकड़ लिया और सिक्योरिटी ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
इस बारे में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ दिनेश महाजन ने बताया कि जो व्यक्ति पकड़ा गया है उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है और पुलिस चोरी करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही कर रही है और पूछताछ कर रही है अब सवाल ये उठता है कि आज तक कितने लोगों की जेबें इस स्वास्थ्य संस्थान में कटी हैं।
सिक्योरिटी कंपनी के निदेशक राज कुमार ने बताया कि अस्पताल में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि आने वाले वक्त में अस्पताल में इस तरह की वारदात न हो। वहीं, पुलिस ने बताया कि जिस व्यक्ति को जेब काटते पकड़ा गया है उसके खिलाफ एटेम्पट टू थेफ्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।