चरस माफिया के खिलाफ चंबा पुलिस की ओर से छेड़ी गई मुहिम रंग दिखा रही है और चरस के कारोबार में संलिप्त एक-एक कर पुलिस के हत्थे चढ रहे हैं। इसी कड़ी में चंबा पुलिस ने शनिवार को एक व्यक्ति से करीब डेढ़ किलो चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर बाद जब पुलिस की एसआईयू टीम कोटी की तरफ गश्त कर रही थी।
इस दौरान एक व्यक्ति तीसा से चंबा की तरफ पैदल आ रहा था। पुलिस को देखकर यह व्यक्ति घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। शक होने पर पुलिस ने उसे धर दबोचा और उसके बैग की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पुलिस को बैग में 1 किलो 555 ग्राम चरस बरामद हुई।
आरोपी की पहचान किशन कुमार पुत्र भागी राम गांव नागेई डाकघर सेईकोठी तहसील चुराह जिला चंबा के रूप में हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस थाना चंबा में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई कर रही है।