कुल्लू में भुंतर पुलिस ने एक व्यक्ति को चरस की खेप के साथ धर दबोच है। पुलिस के अनुसार भुंतर पुलिस की टीम जब लारजी डैम के पास शिकालीधार त्रिवेणी माता मंदिर के पास नाके पर थी तो उस दौरान एक व्यक्ति से पुलिस ने तीन किलो चरस बरामद की है।
एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने तीन किलो 10 ग्राम चरस के साथ आनी के कोठी पोखरी निवासी 31 वर्षीय बेली राम को गिरफ्तार किया है और उसके खिलाफ एनडीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।