पुलिस थाना भवारना के अंतर्गत पड़ते परौर में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद डाला। हादसे में स्कूटी सवार एक युवकी की मौत हो गई । वहीं, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। मृतक युवक की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घटना का मामला दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर को पठानकोट मंडी NH पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंद डाला । हादसा इतना दर्दनाक था कि स्कूटी सवार की टांग कटकर अलग हो गई थी। मौके पर मौजूद लोग घायल युवक को इलाज अस्पताल ले गए लेकिन युवक की बीच रास्ते में मौत हो गई। हादसे के समय ट्रक पठानकोट से मारांडा की तरफ जा रहा था।