Follow Us:

चंडीगढ़-मनाली NH पर भयानक हादसा, एक की मौत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। NH पर जवाहर पार्क के समीप एक स्कूटी की पेड़ के साथ जोरदार टक्कर हो गई। हादसा इतना दर्दनाक था कि एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे घायल युवक को PGI चंडीगढ़ रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब 2:30 बजे हुआ है । मृतक युवक ऋषि चंदेल (25) बिलासपुर का रहने वाला है जबकि घायल युवक हमीरपुर से  है। मृतक युवक सुंदरनगर में किसी शादी समारोह में आया हुआ था। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।