हिमाचल में युवक-युवतियों के आत्महत्या करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार ऊना जिले में एक युवती ने अपने घर में ही फांसी लगाकर जान दे दी। युवती के इस कदम से उसका पूरा परिवार सदमे में है। जानकारी के अनुसार अम्ब के वणे दी हट्टी में एक (22) युवती ने फंदे पर झूलकर जान दे दी।
मृतका की पहचान वंदना देवी के रूप में हुई है। जिस पर मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए ऊना अस्पताल भेज दिया है। युवती ने आत्महत्या क्यों कि इसका खुलासा नही हो पाया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। उधर डीएसपी मनोज जम्वाल ने बताया मामले की जांच की जा रही है।