हिमाचल प्रदेश में शिमला के संजौली में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ पकड़ा है। संजोली पुलिस चौकी इंचार्ज में जवान जब गश्त करते हुए बातिश कॉलोनी के लक्ष्मी-नारायन मंदिर के पास गश्त कर रहे थे तो पुलिस ने एक लड़के को शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो पुलिस ने उससे 4.27 ग्राम चिट्टा बरामद किया।
वहीं, इस युवक ने खुलासा किया है कि शिमला शहर में करीब 70 फीसदी से ज्यादा युवा चिट्टे जैसे केमिकल नशे की गिरफ्त में फंसे हुए है। साथ ही उसने यह भी बताया है कि लड़कों के साथ छात्राएं और युवतियों को भी चिट्टे की लत लगती जा रही है।