हिमाचल के मंडी में फोर लेन हाईवे बनने से रफ्तार का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। आए दिन इस हाईवे पर दुर्घटनाएं बढ़ रही है। वीरवार देर शाम भी हादसे में मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर तीन गाड़ियों में जोरदार टक्कर हुई।
हादसा मंडी के पुलघराट के पास हुआ है। हादसे में चार लोगों के घायल होने की खबर है और उन्हें मंडी के जोनल अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है जहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, सुंदरनगर निवासी अभिनय कुमार और निखिल अपनी कार में मंडी की तरफ आ रहे थे। पुरघराट के पास मंडी की तरफ से तेज रफ्तार में आई रही एक कार उनकी कार से टकरा गई। इससे अभिनय, निखिल तथा दूसरी कार में सवार पंकज ठाकुर (बग्गी) और लुदरमणी निवासी थुनाग घायल हो गए। यही नहीं इन दोनों कारों के टकराने से मंडी की तरफ से आ रही एक अन्य कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गनीमत यह रही कि कार सवार को कोई चोट नहीं आई।