Follow Us:

महिला आत्महत्या पर मायके पक्ष का ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप

पी. चंद, शिमला |

शिमला के मैहली क्षेत्र में 40 साल की महिला जसप्रीत की मौत के बाद चंडीगढ़ से आए उसके परिजनों ने बुधवार को आईजीएमसी में शव लेने की मांग की।  महिला का शव पिछले कल ससुराल के घर में फांसी पर लटका मिला था। जसप्रीत का मायका चंडीगढ़ में है। छह साल पहले उसकी शाली मैहली के एक युवक से हुई और उनकी चार साल की एक बच्ची है। परिजनों ने ससुराल पक्ष पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए हैं।

जसप्रीत की मां हरजीत कौर निवासी चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी की शादी 14 फरवरी 2014 को शिमला के मैहली में तरूण जीत सिंह के साथ हुई। पति औऱ सास-ससुर उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे और 2 जून को प्रताड़ित होकर उनकी बेटी ने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

एसपी शिमला ओमा पति जंबाल ने बताया कि इस मामले में छोटा शिमला थाने में आईपीसी की धाराओं 306, 498ए और 34 के तहत प्राथमिकी दर्ज़ कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मृतक महिला के पति को गिरफतार कर लिया गया है।