Follow Us:

नहर में डूबी सैन्य ट्रेन की 4 बोगियां, 5 की मौत कई घायल

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पाकिस्तान के पूर्वी शहर गुजरांवाला में पुल गिरने से सेना की ट्रेन के 4 डिब्बे नहर में लुढ़क गए। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है। बताया जा रहा है कि हादसे में कई लोग गायब है, जिनका अभी तक कोई पता नहीं चला है।

खबरों के अनुसार सेना की यह विशेष ट्रेन गुजरांवाला के जमकी चट्टा इलाके में स्थित एक पुले से गुजर रही थी, अचानक पुल ढहने से ट्रेन के आखिरी 4 डिब्बे नहर में लुढ़क गए। ट्रेन में कुल 27 डिब्बे थे लेकिन जब पुल ढहा तो ट्रेन के आखिरी डिब्बे पानी में समा गए।

मौके पर बचाव कार्य के लिए चार हेलीकॉप्टर और एक क्रेन तैनात रहै। जानकारी के मुताबिक, तीन डब्बों में बैठे यात्रीयों को बचा लिया गया है, जबकि चौथे डब्बे के गहराई में डूब जाने से यात्रियों की कोई खबर नहीं है। फिलहाल अभी राहत एवं बचाब कार्य जारी है। गोताखोर डूबे हुए ट्रेने के डिब्बों को काटकर लोगों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना के मुखपत्र इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने 5 लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि ट्रेन सेना के जवानों और उनके परिजनों को लेकर जा रही थी। राहत कार्य अभी जारी है, घायल हुए लोगों को शहर के सैन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सिंचाई विभाग द्वारा नहर के पानी के बहाव को रुकवा दिया गया है।