-
अमरीश राणा और अमित मनकोटिया को पुलिस ने किया गिरफ्तार
-
क्रशर मालिकों से धमकी, जेसीबी तोड़फोड़ और वसूली के गंभीर आरोप
-
हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद गगरेट थाना की बड़ी कार्रवाई
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में गगरेट पुलिस थाना द्वारा क्रशर मालिकों को धमकाने और जबरन वसूली के गंभीर मामले में अमरीश राणा और उसके साथी अमित मनकोटिया को शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद पकड़ा है। राणा को बढेड़ा राजपूतां और मनकोटिया को पंजावर से गिरफ्तार किया गया।
करीब दो महीने पहले गगरेट थाना में मामला दर्ज किया गया था, जिसमें क्रशर मालिकों ने शिकायत दी थी कि अमरीश राणा व उसके साथी कारिंदों को धमका रहे हैं, जेसीबी मशीनों को नुकसान पहुंचा रहे हैं और जबरन वसूली कर रहे हैं। मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से दो अभी भी फरार हैं।
पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, याचिका खारिज होने के तुरंत बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की कार्रवाई तेज की गई, और विशेष टीम ने दोनों को अलग-अलग जगह से धर दबोचा। एएसपी संजीव भाटिया ने जानकारी दी कि दोनों आरोपियों को शनिवार को अंब न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इस पूरे घटनाक्रम ने क्षेत्र में क्रशर उद्योग से जुड़े लोगों में चिंता और भय का माहौल बना दिया था। अब पुलिस की त्वरित कार्रवाई से प्रशासन ने एक सख्त संदेश देने की कोशिश की है कि ऐसे अपराधों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।