Follow Us:

डाडासीबा: आंगनबाड़ी हेल्पर ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में टांडा रेफर

डेस्क |

जिला कांगड़ा के डाडासीबा तहसील के अंतर्गत आती कनोल पंचायत में रविवार सुबह आंगनबाड़ी हेल्पर के पद पर कार्यरत एक महिला ने खुद को आग लगा ली. बताया जा रहा है कि महिला का 80 फीसदी शरीर जल चुका है. महिला को गंभीर हालत के चलते मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर किया गया है.

महिला की पहचान रानो दवी (48) पत्नी सुरेश कुमार निवासी कनोल पंचायत के तौर पर हुई है. उक्त महिला ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी इसका खुलासा नहीं हो पाया है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना के संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.

महिला के पति ने बताया कि रविवार सुबह रानो देवी ने हमें चाय बनाकर दी और उसके तुरंत बाद कमरे के अंदर चली गई. इसके बाद हमने आग की लपटें निकलती देखीं और चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर हम सभी मिलकर कमरे की तरफ गए लेकिन कमरा बंद था. काफी मशक्कत के बाद हमने कमरे को खोला और देखा तो रानो देवी आग की लपटों से घिरी थी. इसके बाद तुरंत हमने आग को बुझाया और 108 एंबुलेंस के माध्यम से उसे सिविल अस्पताल डाडा सीबा पहुंचाया . यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज टांडा रेफर कर दिया.

उधर, पंचायत उप प्रधान रघुबीर सिंह कनोल ने बताया कि यह परिवार गरीब है. डीएसपी देहरा विशाल वर्मा ने मामले की पुष्टि की है.