नाबालिक से रेप के मामले में दोषी आसाराम को जोधपुर की अदालत ने आजावीन उम्र कैद की सजा सुनाई है। यानी जब तक आसाराम की सांसे चलेंगी वह जेल में ही रहेगा। 77 साल के आसाराम की अब बाकी जिदंगी सलाखों के भीतर ही कटेगी। इस मामले में बाकी दो दोषियों को 20-20 साल की सजा का एलान किया गया है।
जैसे ही आसाराम को सजा सुनाई गई, वह सिर पकड़कर बैठ गया और फूट-फूटकर रोने लगा। आसाराम ने 2013 में अपने ही आश्रम की एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार किया था। आरोप लगने के बाद आसाराम की तरफ से केस को प्रभावित करने के कई आरोप भी लगे। लेकिन, कोर्ट में आसाराम की काली करतूत साबित हो गई।
कोर्ट ने मामले में अन्य आरोपी सेवादार शिवा और रसोइया प्रकाश को बरी कर दिया। अब आसाराम को जीवन भर जेल में रहना होगा। उसे अब संन्यासी का ड्रेस छोड़ जेल की वर्दी पहननी होगी और जेल का बना हुआ भोजन करना पड़ेगा।