नाहन के कालाअंब में एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। जहां पर एक व्यक्ति को एटीएम से पैसे निकालने के लिए दो युवकों से मदद लेना महंगा पड़ गया। एटीएम से पैसे तो निकले नहीं पर दोनों युवकों ने धोखे से व्यक्ति का एटीएम बदल खाते से 96 हजार रुपये की राशि निकाल ली।
पीड़ित ने कालाअंब थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है। जानकारी के मुताबिक मोगीनंद निवासी अमरजीत कालाअंब स्थित एक निजी बैंक के एटीएम से पैसे निकालने गया था। एटीएम की जानकारी पूरी न होने के कारण वह पैसे नहीं निकाल पाया। पीड़ित ने बताया कि एटीएम के पास दो अज्ञात व्यक्ति खड़े थे, जिन्होंने उसको मदद करने की पेशकश दी। अमरजीत ने भी उन पर भरोसा करते हुए उनके पास अपना एटीएम कार्ड दे दिया।
इसी दौरान अज्ञात चोरों ने बड़ी होशियारी से एटीएम कार्ड बदल दिया। पीड़ित ने बताया की जब उसने फोन पर आए मैसेज देखे तो उसके होश उड़ गए। उसके खाते से 96000 रुपये गायब थे।
पीड़ित ने कालाअंब थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने 420 के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।