Follow Us:

नालागढ़: सिख युवक से मारपीट, पगड़ी उतार की केशों की बेअदबी

पी. चंद |

नालागढ़ में सिख युवक के साथ दो युवकों द्वारा मारपीट और उसके केशों की बेअदबी करने का मामला सामने आया है। सिख युवक ने आरोप लगाया है कि दो युवकों ने उसका रास्ता रोककर उससे मारपीट की और उसकी पगड़ी को उछाल कर उसके बाल काट दिए। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित युवक को रोपड़ अस्पताल में दाखिल किया गया है।
 
वहीं, पीड़ित के परिजनों ने पुलिस पर इस मामले को दर्ज न करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है और उल्टे उनके बेटे पर ही मारपीट का झूठा केस बना दिया है।

इस घटना के बाद सिख समुदाय में भारी रोष देखने को मिल रहा है। जिसको लेकर सिखों का एक प्रतिनिधि मंडल एसजीपीसी सदस्य दिलजीत सिंह के साथ बद्दी एसपी से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करेगा।