जिला के रामपुर में एक ऑटो चालक द्वारा स्कूली छात्रा का अपहरण करने के प्रयास का मामला सामने आया है। छात्रा ऑटो से छलांग कर चंगुल से छूटी। इसी बीच पुलिस भी ऑटो चालक की खोज में जुट गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह नोगली से रामपुर कन्या विद्यालय की छात्रा स्कूल के लिए आ रही थी। छात्रा ने नोगली से रामपुर के लिए ऑटो में लिफ्ट ली। रामपुर पहुंचने पर चालक ऑटो को रोकने के बजाय उसे रामपुर से आगे पाट बंगला की ओर ले गया। जब छात्रा ने देखा कि आटो गलत दिशा में जा रहा है तो उसने मौका पाते ही ऑटो से छलांग लगा कर अपने को बचाया।
छात्रा के अनुसार ऑटो चालक ने छात्रा के छलांग लगाने के बाद भी रामपुर थाने के निकट तक पीछा किया। जैसे-तैसे छात्रा स्कूल पहुंची। स्कूल में अध्यापकों ने देखा कि छात्रा सहमी और घबराई हुई है। शिक्षकों ने कारण जाना तो छात्रा ने आप बीती सुना दी। शिक्षक छात्रा को ले कर रामपुर थाने पहुंचे। पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए ऑटो चालक की खोज आरम्भ कर दी है।
उधर, ऑटो यूनियन ने भी इसे गम्भीरता से लेते हुए संबंधित ऑटो की शिनाख्त के लिए छात्रा की मदद लेने का प्रयास किया है।ऑटो यूनियन रामपुर के प्रधान देवी चंद गौतम ने कहा कि ऐसी घटनाओं को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संबंधित ऑटो चालक की पहचान के लिए यूनियन प्रयास कर रही है।