<p>जिला बिलासपुर के उपतहसील नमहोल के घ्याल पंचायत के घ्याल गांव किसी शरारती तत्वों द्वारा जंगल में आग लगा दी गई। बताया जा रहा है कि सुबह के समय किसी ने आग लगा दी और दिन तक जंगल सुगलता रहा। अगर गांव वालों ने आग को बुझाया नहीं होता तो काफी नुकशान हो सकता था। जब तक अग्निशमन विभाग की गाड़ी आग बुझाने केलिए मौके पर पहुंची तब तक गांव वालों ने आधी आग पर काबू पा लिया था। उसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने पूरे जंगल मे लगी आग पर काबू पा लिया और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पाया।</p>
<p>बिलासपुर अग्निशमन विभाग के इंचार्ज सुभाष चंद मिश्रा ने बताया कि गांव वालों की सहयता से आग पर काबू पाया गया। नहीं तो आस-पास के घरों को खतरा हो गया था। जंगल का काफी लगभग 20 बीघा आग की चपेट में आ गया है और चीड़ के पेड़ों का काफी नुकसान हुआ है और जंगल की लाखों की सम्पति को बचा भी लिया गया है।</p>
<p>उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से शख्त आदेश भी दिए गए हैं कि जहां कहीं भी जंगल या अन्य जगह पर आग लगती है तो पंचायत के प्रधान और वार्ड मेम्बर को मौजूद रहना जरूरी है लेकिन यहां पर कोई भी नहीं आया हुआ था। ग्रामीण ने हमारा काफी साथ दिया ओर आग को काबू किया। उन्होंने लोगो से अपील भी की है की जंगल में सिगरेट या बीड़ी जलती हुई जंगल में न फेंके, जिससे जंगल को जलने से बचाया जा सके।</p>
<p> </p>
Himachal disaster relief funds: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आज दिल्ली में केंद्रीय…
Viral Video Sparks Outrage in Himachal: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मुस्लिम समुदाय और…
मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ) आज आपका दिन सामान्य रहेगा।…
Fatal Accident in Rohru Chidgaon: शिमला जिले के रोहड़ू-चिड़गांव क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे…
एचपीयू चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने की तैयारी में है। यह…
Ashish Chaudhary marriage with Imunagambi: अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाज सुंदरनगर के आशीष चौधरी ने मणिपुर की इमुनागांबी…