<p>उपमंडल भरमौर के खणी गांव में सोमवार सुबह लकड़ी से बने एक तीन मंजिला मकान में आग लग गई। आग लगने से मकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया जिससे पीड़ित परिवार का लाखों का नुकसान हुआ है। इस मकान में एक नेपाली मजदूर रह रहा था जबकि निचली मंजिल में पशु बांधे गए थे जिन्हें लोगों ने बाहर निकाल लिया। गनीमत रही की ग्रामीणों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो आग पूरे गांव को अपनी चपेट में ले लेती। आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है।</p>
<p>जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह 9 बजे के करीब मकान की उपरी मंजिल से धूंआ निकलना लगा। देखते ही देखते पूरा घर आग की लपटों ने घिर गया। मकान में आग लगता देख ग्रामीणों ने मिलकर कड़ी मश्क्त के बाद आग पर काबू पाया । हालांकि आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की गाड़ी भी पहुंची लेकिन तब आग पर काबू पा लिया गया था। ग्राम पंचायत प्रधान अंजू देवी ने कहा कि यह घर सांझा रूप मेघराज, रणजीत, ओमराज, सरताज, प्रताप, हरबंस आदि का है। यह सब लोग इस समय अपने अलग बनाए गए घरों में रह रहे हैं। लेकिन इस घर में उनका काफी सामान रखा जाता है । </p>
First Snowfall at Atal Tunnel: प्रदेश के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 53 दिनों के लंबे…
Major Indian festivals 2025: साल 2024 अब समाप्ति के करीब है और कुछ ही दिनों…
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…