मंडी के सुंदरनगर में बीबीएमबी झील के किनारे 2 गुटों में मंगलवार देर शाम खूनी झड़प हो गई, जिसमें आधा दर्जन युवक लहूलुहान हो गए। जानकारी के अनुसार झील के किनारे लड़कियों के चक्कर में दोनों गुटों के युवकों में पहले बहसबाजी हुई और फिर बात मारपीट तक पहुंच गई। बताया गया कि लड़कियों से छेड़छाड़ करने के आरोप पर दोनों गुटों में काफी देर तक मारपीट हुई, जिसमें एक लड़के की टांग टूट गई और 2 के मुंह और बाजू में गहरी चोटें आई हैं।
नशे में धुत्त पाए गए युवक
एक गुट की गई शिकायत पर घायलों को अस्पताल लाया गया जबकि इस दौरान दूसरे गुट के लड़कों ने झील के किनारे अन्य कुछ लड़कों की धुनाई कर डाली। बताया जा रहा है कि कुछ युवक स्मैक और चरस के नशे में धुत्त पाए गए। सुंदरनगर पुलिस थाना प्रभारी गुरबचन सिंह ने कहा कि पुलिस की एक टीम कार्रवाई के लिए भेजी गई। मारपीट से घायलों को अस्पताल लाकर इलाज किया जा रहा है।