<p>छत्तीसगढ़ के महासमुंद में सिल्दा नाला के पास एक बोलेरो मंगलवार की रात हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बोलेरो रात के करीब 2:30 बजे से 3:00 बजे के बीच सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई, जिसमें सवार यात्रियों में से दस लोगों की जान चली गई। स्थानीय लोगों द्वारा हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई और एनडीआरएफ की टीम ने मतृकों को बाहर निकाला और शवों को पास के ही अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।</p>
<p>जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग महासमुंद जिले के सांकरा थाना इलाके के रहने वाले थे, जो कि नवरात्रि के चलते माता की चौकी में शामिल होने ओडिशा गए थे। जहां से वापस आते वक्त यह हादसा हो गया। इस भजन मंडली में सांकरा थाना क्षेत्र निवासी बीजेपी के मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू भी शामिल थे। हादसे में मारे गए लोगों में से 9 लोगों की पहचान हो चुकी है।</p>
<p>जिनमें सांकरा क्षेत्र के बीजेपी मंडल अध्यक्ष सुरजीत सिंह पप्पू सहित बल्दीडीह निवासी दिनेश डडसेना, पत्नी चांदनी और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसे में बल्डीह सरपंच के पति मेघनाथ निषाद, सांकरा निवासी घनश्याम नेताम, बहन दिलेश्वरी नेताम, अंसुला के मुकेश अग्रवाल की पहचान की जा चुकी है। जबकि एक अन्य मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।</p>
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…
Bhota Charitable Hospital protest: राधा स्वामी चैरिटेबल अस्पताल भोटा को बंद किए जाने के…
Pump Attendant Promotion : हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से सेवाएं दे…
BJP Accuses Congress :हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस…
CBI ने बद्दी के ईपीएफओ कार्यालय में रीजनल पीएफ कमिश्नर, एनफोर्समेंट ऑफिसर और एक कंसल्टेंट…
युवा कांग्रेस नेता दीपक लट्ठ ने रघुवीर बाली के नेतृत्व की सराहना की। पर्यटन…