Follow Us:

पंजाब: अमृतसर के निरंकारी भवन में बम धमाका, 3 की मौत-10 घायल

समाचार फर्स्ट डेस्कर् |

अमृतसर के आदिवाल गांव में रविवार को बम धमाका हुआ है। अज्ञात बाइक सवार लोगों ने यहां निंरकारी भवन में बम फेंका, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 10 लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना को अंजाम देने के बाद से ही अज्ञात लोग फरार हो चुके हैं और पूरे इलाके में नाकेबंदी कर दी गई है। पुलिस जगह-जगह पर छानवीन कर रही है, लेकिन अभी तक कोई क्लू हाथ नहीं लगा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, निरंकारी भवन में हर रविवार प्रवचन सभा का आयोजन होता है और इस दौरान भारी भीड़ होती है। धमाका करीब 12 बजे के क़रीब हुआ जब दो युवकों ने मंच पर बम फेंक दिया। मौके पर अफरा तफरी मच गई और काफी लोगों को चोटें भी आईं। बहरहाल, हादसे में घायल हुए 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है और सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

वहीं, घटना के बाद से ही दिल्ली सहित बाकी बॉर्डर एरियों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और हर बाहरी लोगों की जांच जारी है। याद रहे कि बीते दिनो पंजाब-जम्मू बॉर्डर पर कुछ लोग बंदूक की नोंक पर इनोवा लेकर पंजाब की ओर भाग निकले थे। मीडिया रिपोर्ट्स में इन्हें आतंकवादी बताया गया था और उनकी जांच लगातार जारी थी।