बिलासपुर के झंडूता में एक युवती ने अपने ही जीजा के खिलाफ घुमारवीं थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। पुलिस ने युवती की शिकायत के आधार पर उसके जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में 19 साल की युवती ने बताया कि 30 जनवरी को वह अपनी बहन के ससुराल में एक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। कार्यक्रम खत्म होने के बाद जब वो वापिस घर लौटने लगी तो जीजा ने उसे गाड़ी में घर छोड़ने को कहा, वो भी जीजा पर भरोसा कर गाड़ी में सवार हो गई।
होटल में किया रेप
युवती ने शिकायत में कहा कि घुमारवीं पहुंचने पर उसके जीजा ने होटल के बाहर गाड़ी खड़ी कर दी। होटल में खाना खिलाने के बहाने उसे कमरे में ले गया और अश्लील हरकतें करने लगा और उसका साथ रेप किया। इस दौरान आरोपी ने उसकी फोटो खींचकर धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को भी इस बारे में बताया तो वो फोटो परिवार के सामने सार्वजनिक कर देगा।
3 दिन के पुलिस रिमांड पर आरोपी
पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया