कोटरोपी बस हादसे के अभी ज़ख्म भरे भी नहीं थे कि कुल्लू के आनी में HRTC बस हादसे की शिकार हो गई है। इस हादसे में अभी तक 3 लोगों के मौके पर मौत की पुष्टि हो चुकी है। इसके अलावा बस में बैठे तकरीबन 18 लोगों के घायल होने की सूचना है। घायलों में अधिकांश की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।
घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आनी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि बस में 25 लोग सवार थे।
जानकारी के मुताबिक यह बस कुल्लू से बाया जलोड़ीपास होकर रामपुर बागीपुल जा रही थी। इस दौरान आनी से करीब 28 किलोमीटर दूर खनाग के पास अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। अभी तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। हालांकि, पुलिस के मुताबिक पहली नजर में हादसे का कारण बस का अनियंत्रित होना लग रहा है।
हादसे की सूचना मिलते ही आनी पुलिस और प्रशासन का दल घटनास्थल पर पहुंच गया और रेस्क्यू शुरू कर दिया। हादसे का शिकार हुए लोगों को बचाने के लिए खनाग और आसपास के लोग जुट गए हैं। जबकि, 108 एंबुलेंस भी घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाने में जुट गई है और घायलों को आनी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।