चंडीगढ़-मनाली नैशनल हाइवे-21 पर नरेश चौक के समीप आज एक निजी बस ने सड़क पार कर रही युवती को कुचल दिया। हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों ने तुरंत घायल युवती को सुंदरनगर अस्पताल पहुंचा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एनएच पर युवती सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी पीछे से आ रही निजी बस दूसरी बस को ओवरटेक करने लगी, इसी दौरान युवती बस की चपेट में आ गई। हादसे में युवती के सिर पर गहरी चोट आई हैं, जबकि उसकी टांग में भी फ्रैक्चर हुआ है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं बताया जा रहा है कि जब लड़की सड़क क्रॉस कर रही थी, तब वह फोन पर बात कर रही थी।