नाहन के शिलाई में गंगटोली के पास एक कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में पांच लोग घायल हो गए हैं। घायलों को निजी वाहन से पांवटा अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से कार चालक को गंभीर हालत में पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है।जानकारी के अनुसार शनिवार को दोपहर बाद एक कार खाई में जा गिरी। इस हादसे में विन्नीराम निवासी पनोग, अतरो देवी निवासी मझोली (कुपवी, शिमला), तीन वर्षीय काव्या निवासी मझोली, कुपवी, धर्मपाल निवासी पनोग (शिलाई) को मामूली चोटें आई हैं।
बताया जा रहा है कि कार को गुलाब सिंह पुत्र रूप सिंह निवासी मझोली चला रहा था। इस हादसे में कार चालक की हालत गंभीर बनी हुई है। कार चालक को प्राथमिक उपचार के बाद पीजीआई के लिए रेफर कर दिया है। जबकि, बाकी घायलों की उपचार पांवटा में चल रहा है। बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी लोग मझोली से पांवटा आ रहे थे कि गंगटोली के समीप चालक कार से नियंत्रण खो बैठा और कार खाई में जा गिरी। उधर, पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।