गुजरात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां आणंद जिले के तारापुर के पास बुधवार सुबह एक कार और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे में एक बच्चे समेत एक ही परिवार के 10 सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गयी। जानकारी के अमुसार हादसा आणंद जिले के तारापुर को अहमदाबाद जिले के वतामन से जोड़ने वाले राज्य राजमार्ग पर हुई। कार में एक बच्चे सहित 10 लोग सवार थे। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार में सवार सभी 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शवों को तारापुर रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच लगी हुई है। बताया जा रहा है कि कार वतामन की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था। तारापुर थाने के पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार के क्षतिग्रस्त अवशेषों से शवों को निकालने और मृतकों की पहचान करने का प्रयास जारी है।