ऊना के मैहतपुर में एक बेकाबू कार डिवाइडर से जा टकराई। जिससे कार सड़क के बीचोबीच ही पलट गई। गमीनत यह रही कि कार सवार सभी पारिवारिक सदस्य हादसे में बाल बाल बच गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी के अनुसार मैहतपुर में सुबह करीब 6 बजे श्री आनंदपुर साहिब के रहने वाला एक परिवार कार में सवार होकर घर लौट रहा था।
स्थानीय लोगों ने तुरंत कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे के कारणों का अभी खुलासा नही हो पाया है। कार सवार सभी यात्री भी सुरक्षित बताये है रहे है। उधर एसपी दीवाकर ने कहा मामले की जांच की जा रही है।