किनौर के शलखर गांव में एक रविवार सुबह एक सड़क हादसा पेश आया है। जिसमें एक कार के खाई में गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक गाड़ी नंबर (HP 63A-2594) जैसे ही शलखर गांव के पास पहुंची तो चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और कार खाई में गिर गई। जिसमें चालक समेत 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है। मृतकों की पहचान अनुप चंदेल और कमलेश्वर सिहं के रूप में हुई है।
वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।